क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने 2023-24 सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं टॉड मर्फी और लॉन्स मॉरिस को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है। टॉड मर्फी ने हाल ही में भारत दौरे पर अपना डेब्यू किया था और बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
लॉन्स मॉरिस की अगर बात करें तो अभी तक उन्होंने अपना डेब्यू नहीं किया है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड से पांच मैचों की एशेज सीरीज भी खेलनी है। इसी वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है।
कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 24 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर और कैमरन ग्रीन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। नेशनल सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
अगले छह से 12 महीनों में काफी ज्यादा क्रिकेट खेला जाने वाला है और तब टीम में कितनी गहराई है इसका पता चल सकेगा। विंटर के दौरान छह टेस्ट मुकाबले हमें खेलने हैं और इसके अलावा वर्ल्ड कप भी है।
चौंकाने वाली बात ये है कि इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में लेग स्पिनर मिचेल स्वैप्सन को शामिल नहीं किया गया है। वो टीम में नाथन लियोन के बाद नंबर दो के स्पिनर थे लेकिन अब उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी जगह नहीं मिली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ये काफी चौंकाने वाला फैसला है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किए गए खिलाड़ी इस प्रकार हैं
पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्कॉट बोलैंड, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, माइकल नीसर, झाई रिचर्डसन, सीन एबॉट और एश्टन एगर