CWC 2023: मौजूदा वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को नहीं गया शामिल, विराट कोहली बने कप्तान 

India Cricket WCup
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) की लीग स्टेज समाप्त हो चुकी है, 45 मुकाबलों के बाद अगले चरण में भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई। लीग स्टेज के समाप्त होते ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दी गई है, जबकि भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

विराट कोहली का बल्ला मौजूदा वर्ल्ड कप में खूब चला है। लीग स्टेज के बाद, वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उनके नाम नौ मैचों में 99 की औसत से 594 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और पांच अर्धशतकीय पारियां आईं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रन रहा, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में नाबाद रहते हुए बनाया था और अपना 48वां वनडे शतक जड़ा था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई टीम में कोहली के अलावा टूर्नामेंट के कई स्टार परफॉर्मर भी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों के रूप में चुना गया, वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बाहर रखा गया, जिन्होंने बतौर ओपनर 500 से ज्यादा रन बनाये हैं। न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र भी जगह बनाने में कामयाब रहे।

विराट कोहली के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी चुना गया, जिसमें रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी शामिल है। वहीं, श्रीलंका के दिलशान मधुशंका को 12वां खिलाड़ी चुना गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा चुनी गई वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट

विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, रचिन रविंद्र, एडेन मार्करम, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, एडम ज़म्पा, जसप्रीत बुमराह। 12वां खिलाड़ी: दिलशान मधुशंका

Quick Links

App download animated image Get the free App now