आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का दूसरा संस्करण समाप्ति की तरफ बढ़ चुका है और अब इसमें केवल आखिरी मुकाबले के रूप में फाइनल खेला जाना बाकी है। इस संस्करण का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच लंदन में खेला जाना है। हालाँकि, उससे पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बुधवार (19 मार्च) को टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट की घोषणा कर दी, जिसमे एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शामिल हैं। भारत के भी तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त खेल दिखाया और उसी के दम पर WTC फाइनल में जगह बनाई। पिछले दो सालों में टीम इंडिया ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया और उसमें पंत, जडेजा और अश्विन का अहम योगदान रहा। हालांकि, फाइनल मुकाबले में ऋषभ पंत खेलते नजर नहीं आएंगे क्योंकि वह एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे और अपनी चोटों से वह अभी तक ठीक नहीं हुए हैं।
ऋषभ पंत ने मौजूदा संस्करण में 12 मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान 43.40 की औसत से 868 रन बनाये और दो शतक भी जड़े। उनका सर्वाधिक स्कोर 146 का रहा। ये आंकड़े और भी बेहतर होते लेकिन युवा खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल पाया था।
बाएं हाथ के रविंद्र जडेजा का भी 12 मुकाबलों में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन रहा। उन्होंने बल्ले से दो शतक की मदद से 673 रन बनाये। वहीं गेंद के साथ 3 बार पारी में पांच विकेट लेते हुए कुल 43 विकेट अपने नाम किये।
रविचंद्रन अश्विन का भी प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा। उन्होंने 13 मैचों में 61 विकेट चटकाए और 444 रन भी बनाये। उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट लेना का कारनामा भी किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई WTC टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट
उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम, जो रूट, ट्रैविस हेड, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस (कप्तान), कगिसो रबाडा और जेम्स एंडरसन।
बता दें कि 12वें खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन को जगह मिली है।