Australia Cricket Awards Winners: हाल ही में बीसीसीआई ने नमन अवॉर्ड्स के जरिए पिछले साल अपने शानदार खेल के जरिए क्रिकेट जगत में छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया था। इस बीच 3 फरवरी को मेलबर्न में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वार्षिक अवॉर्ड समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने कई खिलाड़ियों को सम्मनित किया। धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड दो बड़े अवॉर्ड जीतने में सफल रहे।
मालूम हो कि पिछले साल ट्रेविस हेड का बल्ला खूब गरजा था। उन्होंने 29 मैचों में 42.39 की औसत से 1399 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया है। इसी के साथ हेड वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अपने नाम करने में सफल रहे।
एलन बॉर्डर मेडल को जीतने की रेस में हेड के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी शामिल थे। हेड ने ऑस्ट्रेलिया को 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। डेब्यू मुकाबले में अपने जोरदार प्रदर्शन के जरिए सुर्खियां बटोरने वाले सैम कोंस्टास यंग क्रिकेट ऑफ द ईयर चुने गए हैं।
टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जोश हेजलवुड के खाते में आया है, जिन्होंने पिछले साल 7 मुकाबलों में 35 विकेट झटके थे। वहीं, एडम जम्पा T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मनित हुए। आइए देखें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अवॉर्ड्स में कौन-कौन से खिलाड़ी सम्मानित हुए।
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड्स के विनर्स की पूरी लिस्ट
बेट्टी विल्सन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर - क्लो एन्सवर्थ
ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: सैम कोंस्टास
महिला डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: जॉर्जिया वोल
मेंस डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: ब्यू वेबस्टर
मेंस डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: ब्यू वेबस्टर
मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: ट्रेविस हेड
शेन वॉर्न मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: जोश हेजलवुड
कम्युनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड: कैमरन ग्रीन
मेंस T20I प्लेयर ऑफ द ईयर: एडम जम्पा
महिला टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर: बेथ मूनी
वूलवर्थ क्रिकेट ब्लास्टर ऑफ द ईयर: फ्रेंकी माउंटनी
वेबर WBBL|टूर्नामेंट के 10 खिलाड़ी: जेस जोनासेन (ब्रिस्बेन हीट) और एलिस पेरी (सिडनी सिक्सर्स)
KFC BBL|टूर्नामेंट के 14 खिलाड़ी: पर्थ स्कॉर्चर्स के कूपर कोनोली और मेलबर्न स्टार्स के ग्लेन मैक्सवेल
एलन बॉर्डर मेडल: ट्रेविस हेड
बेलिंडा क्लार्क मेडल: एनाबेल सदरलैंड
हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए दिग्गज: क्रिस्टीना मैथ्यूज, माइकल क्लार्क और माइकल बेवन