आरोन फिंच की चोट के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अहम प्रतिक्रिया

आरोन फिंच
आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचवे मैच में चोटिल होने के बाद वनडे सीरीज तथा बांग्लादेश के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए है। फिंच को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में घुटने में चोट लग गयी थी और ख़बरें थी अब उन्हें इसके सर्जरी करानी पड़ सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिंच की चोट के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि फिंच की हालत पर लगातार नजर बनाये हुए हैं और वह आगामी टी20 विश्व कप तक ठीक हो जायेंगे।

आरोन फिंच स्वदेश लौट चुके हैं, जहां उन्हें 14 दिन का अनिवार्य रूप से क्वारंटीन पूरा करना होगा और तभी जाकर वह सर्जरी करा पाएंगे। गौरतलब है कि चोट के बाद फिंच के अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप खेलने पर संदेह लग रहा था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि फिंच इस बड़े इवेंट तक फिट हो जायेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि चयनकर्ता और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम को उम्मीद है कि फिंच यूएई और ओमान में अक्टूबर के मध्य में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे।

फिंच ने भी घर लौटने पर जताई थी निराशा

टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा था कि मैं घर जाने के लिए बेहद निराश हूं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की यात्रा करने और खेलने में सक्षम नहीं होने पर, यही सबसे अच्छा तरीका है कि मैं रिकवरी के लिए समय ना खोऊं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं सर्जरी कराऊंगा और विश्व कप से पहले रिकवरी की प्रक्रिया शुरू करूंगा।

गौरतलब है कि फिंच की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर एलेक्स कैरी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने पहले वनडे में जीत दर्ज की थी लेकिन दूसरे वनडे मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टी20 सीरीज में भी कंगारुओं का खेल अच्छा नहीं रहा था। उन्हें उस सीरीज में 4-1 से पराजय का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment