दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने हर तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी और एक लम्बे करियर के बाद वे खेल से दूर हो गए। दक्षिण अफ्रीका के लिए हर प्रारूप में खेलने वाले डेल स्टेन टेस्ट करियर में ज्यादा सफल रहे। उन्होंने इस प्रारूप में 400 से भी ज्यादा विकेट अपने नाम किये थे। विभिन्न देशों में जाकर स्टेन ने कई टी20 लीग्स में भी हिस्सा लिया था। इस तरह उन्होंने अपने करियर में काफी क्रिकेट खेला लेकिन चोटों ने उनको परेशान किया और काफी बार टीम से बाहर भी वह हुए। संन्यास के बाद क्रिकेट जगत से ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(लीजेंड, हर परिस्थितियों में आपसे बेहतर गेंदबाज कोई नहीं था)
(मेरे ऑल टाइम फेवरेट, गुड लक)
(मेरे युग के महान तेज गेंदबाजों में से अंतिम, उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया है जिन्हें देखना हमेशा शानदार रहा है, भविष्य के लिए शुभकामनाएँ)
(क्या शानदार करियर रहा है डेल, मेरा ऑफ़ स्टंप कई बार डैमेज करने के लिए धन्यवाद)
(आपके साथ खेलना और सीखना शानदार रहा, हैप्पी रिटायरमेंट)
(आपके साथ खेलकर अच्छा लगा। आने वाली चीजों के लिए आपको शुभकामनाएं)
(मैदान के अंदर और बाहर सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक को बधाई! आपका सामना करने की तुलना में आपके साथ खेलना ज्यादा मजेदार रहा! रिटायरमेंट का आनन्द उठाओ मेरे दोस्त)
(मुझे कहना है कि मैंने अपने पूरे करियर में लगातार सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का सामना किया। मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने मुझे कभी खराब गेंद नहीं फेंकी। मैदान पर इतना भयंकर प्रतियोगी, लेकिन इतना प्यारा और सुपर दयालु व्यक्ति। रिटायरमेंट का आनन्द उठाएं, आप इसके लायक हैं दोस्त)
(हैप्पी रिटायरमेंट, उत्कृष्ट करियर और उपलब्धियां, दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएँ)
(उत्कृष्ट करियर पर ढेरों बधाईयाँ, आपने जो प्राप्त किया है उस पर गर्व कर सकते हैं, आपको दूसरी पारी के लिए मैं शुभकामनाएँ देता हूँ)