इंग्लैंड की टीम को चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने 317 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। दोनों देशों के बीच सीरीज भी अब 1-1 से बराबर हो गई है। भारतीय टीम ने मैच के चारों दिन धाकड़ क्रिकेट खेलते हुए इंग्लिश टीम को कोई मौका नहीं दिया। पिछले मैच की तरह इस बार टीम इंडिया ने कोई गलती भी नहीं की। भारतीय टीम की जीत के बाद ट्विटर पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं आई और क्रिकेट जगत ने टीम इंडिया को शुभकामनाएँ दी।