मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया है, उसकी हर जगह तारीफ हो रही है। भारतीय टीम में कई बड़े खिलाड़ी नहीं थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) को फिर भी इस टीम ने पराजित कर दिया। एडिलेड में हार का बदला मेलबर्न में जीत के साथ भारतीय टीम ने लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए यह शर्मनाक रहा। भारतीय टीम की जीत के बाद क्रिकेट जगह से ट्विटर पर बड़ी प्रतिक्रियाएं आई।
Edited by Naveen Sharma