नए साल का आगाज हो चुका है। लोगों ने गर्मजोशी के साथ 2021 का स्वागत किया और 2020 को अलविदा कहा। 2020 में कई सारी मुसीबतें लोगों को झेलनी पड़ी। दुनिया को सबसे बड़ी महामारी कोरोना वायसर का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगाना पड़ा जिससे लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए और इसी वजह से आर्थिक तौर पर भी काफी नुकसान उठाना पड़ा। शायद यही वजह रही कि इस बार लोग इतना नए साल के आगमन से खुश नहीं थे जितना 2020 के जाने से थे। क्रिकेट जगत ने भी अपनी शुभकामनाओं में 2020 का जिक्र किया और नए साल की बधाई दी। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
नए साल के मौके पर क्रिकेट जगत ने दी शुमकामनाएं
के एल राहुल ने ट्वीट कर लिखा " नया साल, नए मौके, नए सपने और नई शुरुआात।"
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा "2020 ने हमें खुद को आंकने और लोगों के प्रति कृतज्ञ रहने का मौका दिया। मुझे जो भी मौके मिले उसका मैं आभारी हूं।"
इसके अलावा और भी कई दिग्गज क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
ये भी पढ़ें: मैथ्यू वेड के साथ स्लेजिंग को लेकर ऋषभ पंत ने दी बड़ी प्रतिक्रिया