पाकिस्तान की मदद के लिए क्रिकेट का होना जरुरी : पॉल कोलिंगवुड

Rahul

पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच इस महीने होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज को लेकर विश्व एकादश के ख़िलाड़ी और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी को एक ऐतिहासिक कदम बताया है। विश्व एकादश और पाकिस्तान के बीच 12, 13 और 15 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 3 टी20 मैच खेले जायेंगे। विश्व एकादश की कमान दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसी के हाथों में होगी।

पॉल कोलिंगवुड ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एक कॉलम में लिखते हुए कहा कि विश्व एकादश के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के मेरे पास बहुत से कारण है। हम उम्मीद करते है कि इस दौरे से 8 साल बाद पूर्णरूप से पाकिस्तान में एक बार फिर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो सकेगी।

पॉल कोलिंगवुड ने पाकिस्तान में दर्शकों की रुची और अपनी होम टीम के साथ विश्व एकादश का सपोर्ट करने को लेकर आगे लिखते हुए कहा कि अपने घरेलू मैदानों से दूर खेलने से किसी भी टीम में कभी सुधार देखने को नहीं मिलता। पाकिस्तानी दर्शकों को अपनी टीम का सपोर्ट करते हुए विश्व एकादश का भी अच्छे से स्वागत करना जरुरी होगा। अगर टीम अच्छा खेल दिखाती है, तो सभी दर्शकों को अपना व्यवहार अच्छा रखना होगा। पाकिस्तान की मदद के लिए क्रिकेट का होना जरुरी है। अगर ऐसा होगा, तो यह सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहतरीन माना जायेगा।

गौरतलब है कि मार्च 2009 से किसी भी टेस्ट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया, इसका कारण साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमला रहा। पिछले कुछ सालो में अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान का दौरा किया था। इस साल जून में पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच सीरीज कराने का फैसला लिया, जिसपर सभी अटकलों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुहर लगा दी गई थी।