क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 31 अक्टूबर 2017

बुलावायो में जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम ने आखिरी सत्र में वापसी करते हुए स्टंप्स तक 7 विकेट पर 374 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज ने शेन डाऊरिच और कप्तान जेसन होल्डर के नाबाद अर्धशतकों की बदलौत पहली पारी में 48 रनों की बढ़त ले ली है। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रज़ा ने 5 विकेट लिए हैं।

बैंगलोर लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत करने आए द्रविड़ ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि जब मैं खेलता था तो विराट कोहली की तरह क्यों नहीं व्यवहार करता था, लेकिन टैटू बनवाकर कोहली की तरह व्यवहार करना मेरे लिए सही नहीं था। उन्होंने कहा कि एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले विराट कोहली ने काफी आक्रामक बयान दिया था। जब मैंने इस चीज को अखबार में पढ़ा तो बहुत खिन्न हुआ।
Edited by Staff Editor