क्रिकेट न्यूज: विराट कोहली को लगातार तीसरी बार विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया 

Ankit
Indiरक

बुधवार को 'विजडन अल्मनैक' द्वारा भारतीय कप्तान विराट कोहली को 'विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया। वह लगातार तीसरी बार (2016,2017 और 2018 ) इस प्रतिष्ठित खिताब से नवाजे गए। विराट कोहली के अलावा 'विजडन अल्मनैक' ने टैमी ब्यूमोंट, जोस बटलर, सैम करन और रोरी बर्न्स को 'विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना है। इनके अलावा अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान को 'लीडिंग टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और स्मृति मंधाना को 'विमेन्स लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का खिताब मिला।

भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का साल 2018 में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इस दौरान उनका बल्ला जमकर बरसा हैं। उन्होंने पिछले साल तीनों प्रारूपों को मिलाकर 3735 रन बनाये हैं। वहीं दूसरी ओर स्मृति मंधाना ने बीते साल अद्भुत प्रदर्शन कर विमेन्स लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने बीते साल वनडे और टी-20 क्रिकेट में कुल 1331 रन बनाए हैं। मंधाना ने वनडे क्रिकेट में 669 जबकि टी-20 क्रिकेट में 662 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वुमेन्स सुपर लीग में 174.68 के स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए थे।

अगर टी-20 की बात की जाय तो राशिद खान सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी चयनित हुए। उन्होंने बीते साल इंडियन प्रीमियर लीग में 21 विकेट जबकि अफगानिस्तान की ओर से 22 विकेट लिए थे। उनके इस प्रभावी प्रदर्शन के कारण ही विजडन अलमानेक ने उन्हें 'लीडिंग टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना।

गौरतलब है कि विराट कोहली से पहले केवल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन और इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे जैक होब्स को तीन बार से ज्यादा यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। सर डॉन ब्रैडमैन दस बार और जैक होब्स आठ बार 'विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुने गए थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links