साल 2019 समाप्त होने वाला है और इस साल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। टी20 क्रिकेट की अगर बात करें तो इस साल काफी ज्यादा मैच खेले गए। टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर की वजह से एसोसिएट देशों ने ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। इसी वजह से रिकॉर्ड लिस्ट में भी इन खिलाड़ियों का बोलबाला है।
ये भी पढ़ें: 2019 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में इस साल एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। वहीं आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रिया के एक-एक खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं।
आइए जानते हैं इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में किन 5 खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाया:
5. मोहम्मद बिलाल जलमई (ऑस्ट्रिया)
ऑस्ट्रिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज बिलाल जलमई इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर हैं। उन्होंने 1 सितंबर 2019 को चेक रिपब्लिक के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 58 गेंद पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में बिलाल ने 9 चौके और 7 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191.37 का रहा। ऑस्ट्रिया की टीम ने इस मुकाबले में 30 रनों से जीत हासिल की।
4.ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 27 फरवरी 2019 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ सिर्फ 55 गेंद पर 113 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने 7 चौके और 9 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 205.45 का रहा।
3.केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड)
आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने हांगकांग के खिलाफ टी20 मुकाबले में इस साल की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 7 अक्टूबर को अल अमीरात ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में सिर्फ 62 गेंद पर 124 रन बनाए। इस दौरान केविन ओ ब्रायन ने 12 चौके और 7 छक्के जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।
2.जॉर्ज मुनसे (स्कॉटलैंड)
स्कॉटलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जॉर्ज मुनसे इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 16 सितंबर को नीदरलैंड के खिलाफ डब्लिन में खेले गए मुकाबले में 56 गेंद पर नाबाद 127 रन बनाए। अपनी इस पारी में मुनसे ने 5 चौके और 14 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 226.78 का रहा।
1.हजरतुल्लाह जजई (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 23 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए मैच में सिर्फ 62 गेंद पर नाबाद 162 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 11 चौके और 16 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 261.29 का रहा।