टी20 अंतर्राष्ट्रीय में इस साल एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों का जलवा रहा। टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर की वजह से इन देशों ने इस साल ज्यादा टी20 मैच खेले और इसी वजह से इन टीमों के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया।
ये भी पढ़ें: साल 2019 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
साल 2019 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो टॉप 5 में नेपाल, आयरलैंड और नीदरलैंड के खिलाड़ी हैं। नेपाल और नीदरलैंड के 2 और नीदरलैंड का एक खिलाड़ी इस लिस्ट में है।
आइए जानते हैं इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज कौन-कौन से रहे।
5.पॉल वैन मीकरन (नीदरलैंड)
नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन 2019 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने इस साल 18 मैच खेले और 27 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.26 की रही और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/38 रहा। मीकरन का औसत इन 18 मैचों में 18.33 का रहा।
4.मार्क अडेयर (आयरलैंड)
आयरलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्क अडेयर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2019 में कुल 17 मुकाबले खेले और 27 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 6.57 और औसत 15.29 का रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/40 का रहा।
3. करन केसी (नेपाल)
नेपाल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज करन केसी ने इस साल 19 मुकाबलो में 28 विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान 7.23 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी और उनका औसत 17 का रहा। 17 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। उन्होंने 2 बार एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया।
2. ब्रैंडन ग्लोवर (नीदरलैंड)
नीदरलैंड के तेज गेंदबाज ब्रैंडन ग्लोवर इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने साल 2019 में 19 मुकाबले खेलते हुए कुल 28 विकेट चटकाए। ग्लोवर का औसत इस दौरान 16.00 और इकॉनमी रेट 6.89 की रही। 12 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। उन्होंने एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा दो बार किया।
1.संदीप लामिचाने (नेपाल)
नेपाल के दिग्गज स्पिनर संदीप लामिचाने इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2019 में 16 मैचों में 28 विकेट चटकाए। लामिचाने ने इस दौरान 6.50 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और उनका औसत 13.71 का रहा। 20 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।