Cricket Records 2019: टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

इस लिस्ट में आय़रलैंड के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा
इस लिस्ट में आय़रलैंड के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा

साल 2019 में कई सारे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए और इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने काफी बड़े-बड़े स्कोर बनाए। टी20 में इस साल सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम रहा। अफगानिस्तान ने 23 फरवरी 2019 को देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 3 विकेट पर 278 रन बनाए। वहीं दूसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक रही, जिन्होंने 4 विकेट पर 278 रन बनाए। टी20 अंतर्राष्ट्रीय का सबसे बड़ा स्कोर इस साल अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने बनाया। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 62 गेंद पर नाबाद 162 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: 2019 में वनडे में सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

अगर इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप 5 में किसी भी बड़े टीम के खिलाड़ी का नाम नहीं है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में नहीं है। टी20 में टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 3 देश के हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस साल इन टीमों ने ज्यादा टी20 मैच खेले।

आइए जानते हैं 2019 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज कौन से हैं:

5. एंडी बालबर्नी (आयरलैंड)

एंडी बालबर्नी
एंडी बालबर्नी

आयरलैंड के टी20 टीम के कप्तान एंडी बालबर्नी इस साल टी20 क्रिकेट में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 21 मैचों की 20 पारियों में 601 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 33.38 और स्ट्राइक रेट 143.77 का रहा। उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए और उनका उच्चतम स्कोर 83 रन रहा।

4.बेन कूपर (नीदरलैंड)

बेन कूपर
बेन कूपर

नीदरलैंड के बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज बेन कूपर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 2019 में कुल 21 मैच खेले और 637 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.91 और औसत 37.47 का रहा। बेन कूपर ने इन 21 मैचों के दौरान 5 अर्धशतक लगाए और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 91 रन रहा।

3.मैक्स ओ'डॉड (नीदरलैंड)

मैक्स ओ डोड
मैक्स ओ डोड

नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने साल 2019 में कुल 24 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले और 702 रन बनाए। डॉड ने इस दौरान 6 अर्धशतक लगाए और उनका उच्चतम स्कोर 69 रन रहा। इन 24 टी20 मुकाबलों के दौरान मैक्स ओ'डॉड ने 120.82 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और उनका औसत 29.25 का रहा।

2.केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड)

केविन ओ ब्रायन
केविन ओ ब्रायन

आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। केविन ओ ब्रायन ने 2019 में 23 टी20 मैचों में 31.69 की औसत और 155.43 की शानदार स्ट्राइक रेट से 729 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया और 3 अर्धशतक लगाए। उनका उच्चतम स्कोर 124 रन रहा।

1.पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)

पॉल स्टर्लिंग
पॉल स्टर्लिंग

आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने इस साल 20 मैचों में 41.55 की औसत 140.60 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 748 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक जड़े और उनका उच्चतम स्कोर 91 रन रहा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications