साल 2019 के खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। ये साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद शानदार रहा है। इस साल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 खेला गया, जिसमें पहली बार इंग्लैंड की टीम विश्व विजेता बनी। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की, जिसको क्रिकेट फैंस बेहद पसंद भी कर रहे हैं।
हर साल की तरह इस साल भी क्रिकेट के इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे। यहां हम आपको इस साल वनडे फॉर्मेट की टॉप 5 पारियों के बारे में बताने वाले हैं।
5. रोहित शर्मा (बनाम वेस्टइंडीज)
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए ये साल बेहद ही खास रहा है। इस साल रोहित के बल्ले से 7 शतक निकले। 7 में से 5 शतक तो उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान जड़े थे। इस साल रोहित के द्वारा बनाए गए सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया।
ये भी पढ़ें: वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट
रोहित शर्मा ने 18 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में 138 गेंदों में 115.21 की स्ट्राइक रेट से 159 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान 17 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 107 रनों से अपने नाम किया।
4. क्रिस गेल (बनाम इंग्लैंड)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी इस साल गेंदबाजों को काफी तंग किया है। इस साल वनडे की चौथी सबसे बड़ी पारी गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी के महीने में खेली थी। इस मुकाबले में गेल ने महज 97 गेंदों पर 162 रनों की तूफानी पारी खेली और 11 चौकों के साथ 14 छक्के लगाए। इस पारी के दौरान गेल का स्ट्राइक रेट 167 का रहा था।