इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई टी20 मुकाबले खेले गए और इन मुकाबलों के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर की वजह से एसोसिएट देशों ने 2019 में ज्यादा टी20 मुकाबले खेले और इसी वजह से रिकॉर्ड्स बुक में भी ज्यादातर इन्ही देशों के खिलाड़ियों का नाम है।
ये भी पढ़ें: साल 2019 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
अगर बात इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में टीमों द्वारा बनाए गए 5 सबसे बड़े स्कोर की करें तो अफगानिस्तान की टीम इस लिस्ट में टॉप पर है। अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में ये कारनामा किया था। इसी मैच में हजरतुल्लाह जजई ने 162 रन बनाए थे।
आइए जानते हैं इस साल किन-किन टीमों ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे बड़े स्कोर बनाए:
6. भारत- 240/3 vs वेस्टइंडीज
भारतीय क्रिकेट टीम ने 11 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट पर 240 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 34 गेंद पर 71, के एल राहुल ने 56 गेंद पर 91 और कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए। जवाब में वेस्टंडीज की टीम 173 रन ही बना सकी।
5.नामीबिया-240/3 vs बोत्सवाना
नामीबिया ने 20 अगस्त को विंडहोक में खेले गए मुकाबले में नामीबिया के खिलाफ 240/3 का स्कोर बनाया। जेपी कोट्जे ने सिर्फ 43 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली। जवाब में बोत्सवाना 2 विकेट पर 116 रन ही बना सकी।
4.इंग्लैंड-241/3 vs न्यूजीलैंड
इंग्लैंड ने 8 नवंबर को नेपियर में खेले गए मुकाबले में 3 विकेट पर 241 रन बनाए। डेविड मलान ने 51 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए और कप्तान इयोन मोर्गन ने 41 गेंद पर 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 16.5 ओवर में 165 रन ही बना पाई और उन्हें 76 रन से हार का सामना करना पड़ा।
3.स्कॉटलैंड-252/3 vs नीदरलैंड
स्कॉटलैंड ने ये कारनामा 16 सितंबर को डब्लिन में किया। उन्होंने जॉर्ज मुनसे (56 गेंद, 127 रन*, 5 चौके, 14 छक्के) और कप्तान काइले कोएत्जर (89 रन, 50 गेंद, 11 चौके, 5 छक्के) 3 विकेट पर 252 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 7 विकेट पर 194 रन ही बना सकी।
2.चेक रिपब्लिक- 278/4 vs टर्की
30 अगस्त को खेले गए इस मुकाबले में चेक रिपब्लिक ने 4 विकेट पर 278 रन बनाए। सुदेश विक्रमसेकरा ने सिर्फ 36 गेंद पर 8 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। जवाब में टर्की मात्र 21 रनों पर सिमट गई और चेक रिपब्लिक ने 257 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की।
1.अफगानिस्तान-278/3 vs आयरलैंड
23 फरवरी को देहरादून में खेले गए मुकाबल में अफगानिस्तान ने हजरतुल्लाह जजई के ताबड़तोड़ 162 रनों की बदौलत 3 विकेट पर 278 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 194/6 रन ही बना सकी और उन्हें 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा।