इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई टी20 मुकाबले खेले गए और इन मुकाबलों के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर की वजह से एसोसिएट देशों ने 2019 में ज्यादा टी20 मुकाबले खेले और इसी वजह से रिकॉर्ड्स बुक में भी ज्यादातर इन्ही देशों के खिलाड़ियों का नाम है।
ये भी पढ़ें: साल 2019 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
अगर बात इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में टीमों द्वारा बनाए गए 5 सबसे बड़े स्कोर की करें तो अफगानिस्तान की टीम इस लिस्ट में टॉप पर है। अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में ये कारनामा किया था। इसी मैच में हजरतुल्लाह जजई ने 162 रन बनाए थे।
आइए जानते हैं इस साल किन-किन टीमों ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे बड़े स्कोर बनाए:
6. भारत- 240/3 vs वेस्टइंडीज
भारतीय क्रिकेट टीम ने 11 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट पर 240 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 34 गेंद पर 71, के एल राहुल ने 56 गेंद पर 91 और कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए। जवाब में वेस्टंडीज की टीम 173 रन ही बना सकी।
5.नामीबिया-240/3 vs बोत्सवाना
नामीबिया ने 20 अगस्त को विंडहोक में खेले गए मुकाबले में नामीबिया के खिलाफ 240/3 का स्कोर बनाया। जेपी कोट्जे ने सिर्फ 43 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली। जवाब में बोत्सवाना 2 विकेट पर 116 रन ही बना सकी।