2. ट्रेंट बोल्ट
इस साल अपनी गेंदबाजी के दम पर न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप फाइनल तक ले जाने वाले ट्रेंट बोल्ट इस सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। बोल्ट ने इस साल खेले 20 एकदिवसीय मैचों में 23.97 की औसत और 30.5 की स्ट्राइक रेट से 38 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 4.70 की रही और उन्होंने दो बार पारी में 4 विकेट और एक बार पारी में 5 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की।
1. मोहम्मद शमी
इस सूची में शीर्ष पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। पिछले साल तक टीम से बाहर रहने वाले शमी ने इस साल शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई। शमी ने इस साल 21 मैचों में 22.64 की औसत और 25.3 की स्ट्राइक रेट से 42 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.36 का रहा और उन्होंने 2 बार पारी में चार विकेट और एक बार पारी में 5 विकेट लिए।
Edited by Naveen Sharma