पिछले पांच सालों में भारत के अलावा एशिया की कुछ और टीमों ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, फिर भी उन्होंने कई अहम सीरीज जीती और कई टीमों को कड़ी टक्कर दी। भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर है और लेकिन एशिया की बाकी टीमें टॉप-5 में भी नहीं हैं।
आज इस आर्टिकल में हम उन तीन एशियाई टीमों की बात करेंगे, जिन्होंने पिछले पांच सालों में सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच जीते हैं।
#3 पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इस सूची में तीसरे स्थान पर आती है। पिछले पांच सालों में पाकिस्तान की टीम कुल 38 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्होंने 15 मुकाबले जीते और 19 में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने 4 टेस्ट मैच ड्रॉ भी खेले हैं।
पाकिस्तान की टीम ने पिछले पांच सालों में कई अहम टेस्ट सीरीज जीती है। इस दौरान उन्होंने 2015 में इंग्लैंड को अपने घर में 3 - 0 के बड़े अंतर से हराया था। वहीं इस टीम ने वेस्टइंडीज़ को भी उन्हीं के घर में 2017 की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 श्रीलंका
श्रीलंका की टीम इस सूची में दूसरे स्थान पर आती है। पिछले पांच सालों में श्रीलंका की टीम कुल 52 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्होंने 20 मुकाबले जीते और 26 में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने 6 टेस्ट मैच ड्रॉ भी खेले हैं।
श्रीलंका की टीम ने पिछले पांच सालों में कई अहम टेस्ट सीरीज जीती है। इस दौरान उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 3 - 0 के बड़े अंतर से हराया। वहीं इस टीम ने दक्षिण अफ्रीका को भी 2018 की टेस्ट सीरीज में 2-0 के अंतर से हराया था।
#1 भारत
विराट कोहली की कप्तानी के अंदर भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाकर रखा है। भारत ने पिछले पांच साल में 55 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें भारत को 33 मुकाबलों में जीत मिली और सिर्फ 11 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीम ने 11 मुकाबले ड्रॉ खेले। साल 2019 में भारत अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में से 5 मुकाबला जीता है और वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को पटखनी दी है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।