#2 वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में 23 गेंदों में अर्धशतक (2019)
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी20 सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था। 3 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी। इस सीरीज में भी रोहित शर्मा ने 23 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया था।
दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए जहां 34 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली थी। तो वहीं इसमें केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली की लाजवाब पारी ने भी चार चांद लगा दिए थे। राहुल ने भी 56 गेंदों में 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और कप्तान कोहली ने 29 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसके बल पर भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन जोड़ डाले थे और मैच में शानदार जीत हासिल की थी।
#1 वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 गेंदों में अर्धशतक (2016)
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था। 27 अगस्त 2016 को रोहित ने वेस्टइंडीज के लॉडरहिल में मेजबान देश के खिलाफ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस मैच में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के 246 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी थी। हालांकि टीम इंडिया को इस मैच में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 28 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि केएल राहुल ने 51 गेंदों में 110 रनों की शानदार पारी खेली थी और महेंद्र सिंह धोनी ने भी 25 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन भारत यह मैच जीतने में नाकाम रहा था।