#2 रोहित शर्मा
भारतीय वनडे और टी-20 टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर का आगाज़ किया था। रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 177 रन रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने अब तक 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 2141 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।
#1 शिखर धवन
भारतीय ओपनर शिखर धवन का पायदान इस सूची में पहले स्थान पर हैं। शिखर धवन ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 14 मार्च 2013 को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 187 रन बनाए थे। शिखर धवन ने अब तक 34 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 2315 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
Edited by सावन गुप्ता