2. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (16 जुलाई, 1981)
![à¤à¤¯à¤¾à¤¨ बà¥à¤¥à¤®](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/10/9f5c8-15711252198274-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/10/9f5c8-15711252198274-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/10/9f5c8-15711252198274-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/10/9f5c8-15711252198274-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/10/9f5c8-15711252198274-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/10/9f5c8-15711252198274-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/10/9f5c8-15711252198274-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/10/9f5c8-15711252198274-800.jpg 1920w)
1981 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी बार फॉलोऑन खेलते हुए 18 रनों से मात दी थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया ने जॉन डायसन (102) के शतक की मदद से अपनी पहली पारी 401/9 पर घोषित कर दी। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 174 रनों पर निपट गई, और ऑस्ट्रेलिया को 227 रनों की बढ़त हासिल हुई।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए 356 रन बनाए। इस पारी में इयान बॉथम ने 149 रन जड़े थे। ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए 130 रन बनाने थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 111 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से बॉब विलिस ने दूसरी पारी में 43 रन देते हुए 8 विकेट हासिल किए। इयान बॉथम को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।