3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (कोलकाता, 2001)
भारतीय टीम ने भी फॉलोऑन खेलते हुए जीत दर्ज करने का कारनामा एक बार किया है। 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोऑन खेलने के बाद भारत ने 171 रनों से मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया था। इसके चर्चे आज भी लोग करते हैं। 2001 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई थी, और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेला जा रहा था।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्टेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव वॉ (110) और मैथ्यू हेडन (97) की पारियों मदद से 445 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 171 रन पर ऑल आउट हो गई, और ऑस्ट्रेलिया को 274 रनों की विशाल बढ़त मिली।
भारतीय टीम से फॉलोऑन खेलने के लिए कहा गया और सभी को लग रहा था कि टीम इंडिया ये मैच हार जाएगी। हालांकि भारत के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 657 रनों पर पारी घोषित की। भारत की ओर से दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 और राहुल द्रविड़ ने 180 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए अब दूसरी पारी में 384 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 212 रन पर सिमट गई। शानदार पारी के लिए वीवीएस लक्ष्मण को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं