#2 रोहित शर्मा- 23 अर्धशतक
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर में 4 शतक लगाए हैं। इसके अलावा रोहित के नाम 23 अर्धशतक भी हैं। रोहित सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
रोहित ने अब तक खेले गए 104 टी20 मुकाबलों में 2633 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 32.10 का रहा है। रोहित हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं और वह भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत देते हैं।
#1 विराट कोहली- 24 अर्धशतक
विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान हैं और टीम उनकी कप्तानी में लगातार जीत भी दर्ज कर रही है। कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं। विराट ने टी20 में सबसे ज्यादा 24 अर्धशतक लगाए हैं।
विराट ने अभी तक 75 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52.66 की जबरदस्त औसत से 2633 रन बनाए हैं। इन सबके अलावा वह 20 बार नाबाद भी रहे हैं।