#3 एलिस्टेयर कुक
22 जुलाई 2016 को कप्तान के तौर पर अपने 50वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने 172 गेंदों पर शानदार 105 रन बनाए। इंग्लैंड के सबसे अच्छे और सबसे सफल कप्तानों में से एक कुक ने 59 मैचों में अपने देश की कप्तानी की, जिसमें उन्हें 24 मैचों में जीत मिली और 22 में हार का सामना करना पड़ा।
#4 विराट कोहली
विराट कोहली पुणे टेस्ट मैच में टॉस करने के साथ ही भारत के लिए 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बन गए। विराट ने अपने इस खास टेस्ट को यादगार बनाते हुए शानदार दोहरा शतक बनाया और इस लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे कप्तान बन गए। विराट ने अपने 26वें टेस्ट शतक को बड़ी पारी में तब्दील किया और 254 रनों की नाबाद पारी खेली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।