2.सौरव गांगुली
सौरव गांगुली वनडे क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक हैं। 'द प्रिंस ऑफ कलकत्ता' ने भारत के लिए वनडे में 236 बार सलामी बल्लेबाजी की और 41.57 की औसत से 9146 रन बनाए। हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष बनने वाले गांगुली ने एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर 58 अर्धशतक और 19 शतक लगाए थे। सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए कुल 6619 रन की साझेदारी की, जो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा है।
1. सचिन तेंदुलकर
'लिटिल मास्टर' सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 340 बार सलामी बल्लेबाजी की और 48.30 की बेमिसाल औसत से 15310 रन बनाए। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में तेंदुलकर ने जितने रन बनाए हैं वो एकदिवसीय क्रिकेट के दूसरे सर्वोच्च रन स्कोरर कुमार संगकारा (14234 रन) के करियर के पूरे रनों से अधिक है। सचिन ने एक ओपनर के तौर पर 45 शतक और 75 अर्धशतक लगाए हैं।