Cricket Records: आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल हैं
Ad
सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल हैं

आईपीएल के हर संस्करण में हमें नए-नए रिकॉर्ड देखने को मिलते हैं। एक तरफ जहां चौके-छक्कों की बरसात होती है तो गेंदबाजी और फील्डिंग में भी कई बड़े-बड़े कारनामे खिलाड़ियों द्वारा देखने को मिलते हैं। आईपीएल के अब तक के संस्करण में कई खिलाड़ियों ने अपनी फील्डिंग से सबका ध्यान आकर्षित किया है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली, ट्रेंट बोल्ट और डेविड मिलर जैसे दिग्गज अपनी फील्डिंग के लिए मशहूर हैं और समय-समय पर इन्होंने कुछ अद्भुत कैच पकड़कर फैंस को हैरान कर दिया। आईपीएल के एक ही मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने की बात करें तो इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने सबसे पहले एक पारी में 4 कैच पकड़े थे। अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने एक मैच में 5 कैच नहीं पकड़े हैं।

आइए जानते हैं अभी तक किन-किन खिलाड़ियों ने एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा कैच लपके हैं।

सचिन तेंदुलकर-4 कैच vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2008)

डेविड वॉर्नर-4 कैच vs राजस्थान रॉयल्स (2010)

जैक कैलिस- 4 कैच vs डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद (2011)

राहुल तेवतिया- 4 कैच vs मुंबई इंडियंस (2019)

डेविड मिलर-4 कैच vs मुंबई इंडियंस (2010)

फाफ डू प्लेसी-4 कैच vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2019)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

नोट- इस लिस्ट में विकेटकीपरों के आंकड़े शामिल नहीं किए गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications