Cricket Records: एक टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा दोहरे शतक

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 दोहरा शतक

मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का पूरी तरह से दबदबा रहा। सीरीज में तीन दोहरे शतक लगे और वो सभी भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए। मयंक अग्रवाल ने सीरीज के पहले मैच में शानदार 215 रनों की पारी खेली। दूसरे टेस्ट में विराट ने 254 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक लगाया।

2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 दोहरा शतक

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

भारत ने 2004 में पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेले थे। इस श्रृंखला को भारत ने 2-1 से जीता था। वीरेंदर सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। उन्होंने पहले टेस्ट में केवल 375 गेंदों में 309 रन की लाजवाब पारी खेली थी।

राहुल द्रविड़ ने तीसरे टेस्ट मैच में 270 रनों की पारी खेल अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। भारत ने इस मैच को पारी और 131 रनों से जीतकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली थी।

# 2016-17 इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2 दोहरा शतक

विराट कोहली
विराट कोहली

कोहली ने चौथे टेस्ट में शानदार 235 रन बनाए, जबकि करुण नायर ने 303 रन बनाए। इस सीरीज में भारत की तरफ से दो दोहरे शतक लगे। अपने तीसरे टेस्ट में नायर, सहवाग के बाद भारत के दूसरे तिहरे शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बने।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links