#2 विराट कोहली- 11609 रन
विराट कोहली को इस दशक के सबसे बड़ा बल्लेबाज कहा जा सकता है। विराट कोहली को चेज मास्टर के रूप में जाना जाता है। वह वर्तमान में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं।
विराट कोहली ने इंडिया के लिए 2008 में डेब्यू किया था। अपने 10 साल से भी ज्यादा के करियर में विराट कोहली ने अभी तक 242 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11609 रन बनाए हैं। उनका औसत 59.84 का है और इसके साथ उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार है।
विराट कोहली वनडे में 43 शतक और 55 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 183 का है जो उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। विराट कोहली ने 83 मैचों में टीम की कप्तानी की है और उनकी कप्तानी में टीम को 60 मैचों में जीत मिली है।
Edited by सावन गुप्ता