#1 सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए काफी ज्यादा रन बनाए हैं। उन्हें इस फॉर्मेट का सबसे बढ़िया बल्लेबाज कहा जा सकता है। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं और उनका यह रिकॉर्ड टूटना काफी मुश्किल है।
सचिन ने 1989 में भारत के लिए डेब्यू किया था, इसके बाद उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया और वह टीम का अहम हिस्सा बने। तेंदुलकर ने 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 86.23 का रहा।
सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए। वनडे में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 200 रन का है जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। वह भारत के लिए वनडे में कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने 73 मैचों में कप्तानी की लेकिन टीम सिर्फ 23 मैच जीती।
Edited by सावन गुप्ता