फरवरी 2020 में भारतीय टीम अपने न्यूजीलैंड दौरे में पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मैच खेलने के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेलेगी। सीरीज का दूसरा टेस्ट और साथ ही एकमात्र वनडे पीएसएल के बाद अप्रैल में खेला जाएगा। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में मेजबान नेपाल का सामना ओमान और यूएसए के खिलाफ होगा।
टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन-तीन मैचों की टी20 एवं वनडे सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पार जाने वाली है, जिसमें टी20 सीरीज के तीन मैच और पहला वनडे फरवरी में खेले जाएंगे।
ज़िम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, जहाँ एकमात्र टेस्ट 22 फरवरी से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम तीन वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज खेलने श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है, जहाँ पहले दो वनडे फरवरी में खेले जाएंगे।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में अंडर 19 विश्व कप का सेमीफाइनल और फाइनल भी खेला जाएगा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से 8 मार्च तक आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा।
आइये नज़र डालते हैं जनवरी 2020 में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम पर:
भारत का न्यूजीलैंड दौरा
2 फरवरी: पांचवां टी20, माउंट मौंगानुई
5 फरवरी: पहला वनडे, हैमिल्टन
8 फरवरी: दूसरा वनडे, ऑकलैंड
11 फरवरी: तीसरा वनडे, माउंट मौंगानुई
21-25 फरवरी: पहला टेस्ट, वेलिंगटन (बेसिन रिज़र्व)
29 फरवरी-4 मार्च: दूसरा टेस्ट, क्राइस्टचर्च
इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरा
पहला वनडे: 4 फरवरी, केपटाउन
दूसरा वनडे: 7 फरवरी, डरबन
तीसरा वनडे: 9 फरवरी, जोहान्सबर्ग
पहला टी20: 12 फरवरी, ईस्ट लंदन
दूसरा टी20: 14 फरवरी, डरबन
तीसरा टी20: 16 फरवरी, सेंचुरियन
बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा
पहला टेस्ट: 7-11 फरवरी, रावलपिंडी
ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा
पहला टी20: 21 फरवरी, जोहान्सबर्ग
दूसरा टी20: 23 फरवरी, पोर्ट एलिज़ाबेथ
तीसरा टी20: 26 फरवरी, केपटाउन
पहला वनडे: 29 फरवरी, पार्ल
ज़िम्बाब्वे का बांग्लादेश दौरा
एकमात्र टेस्ट: 22-26 फरवरी, मीरपुर
वेस्टइंडीज का श्रीलंका दौरा
पहला वनडे: 22 फरवरी, कोलंबो
दूसरा वनडे: 26 फरवरी, हम्बनटोटा
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 (2019-2022), कीर्तिपुर (नेपाल)
5 फरवरी: नेपाल vs ओमान
6 फरवरी: ओमान vs यूएसए
8 फरवरी: नेपाल vs यूएसए
9 फरवरी: नेपाल vs ओमान
11 फरवरी: ओमान vs यूएसए
12 फरवरी: नेपाल vs यूएसए
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया: 21 फरवरी - 8 मार्च (10 टीमें, 23 मैच)