न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश के बाद मार्च 2020 में आईपीएल से पहले भारतीय टीम का सामना तीन वनडे मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। दक्षिण अफ्रीका इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के बचे हुए दो वनडे मुकाबले खेलेगी।
ज़िम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है, जहाँ एकमात्र टेस्ट हारने के बाद उन्हें तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलने के बाद दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
इंग्लैंड की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। बांग्लादेश में एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले जाएंगे।
एशिया कप 2020 क्वालीफ़ायर के लिए एसीसी ईस्टर्न रीजन टी20 के 6 मुकाबले भी मार्च की शुरुआत में खेले जाएंगे। नीदरलैंड्स की टीम चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने नामीबिया के दौरे पर जाएगी, जिसके पहले तीन मुकाबले मार्च में खेले जाएंगे। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच दो वनडे मैच भी मार्च में ही खेला जाएगा। स्पेन और जर्मनी के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज के बचे हुए 6 मैचों के अलावा 5 मार्च को दोनों सेमीफाइनल और 8 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
आइये नज़र डालते हैं मार्च 2020 में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम पर:
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा
12 मार्च: पहला वनडे, धर्मशाला
15 मार्च: दूसरा वनडे, लखनऊ
18 मार्च: तीसरा वनडे, कोलकाता
वेस्टइंडीज का श्रीलंका दौरा
1 मार्च: तीसरा वनडे, पल्लेकेले
4 मार्च: पहला टी20, पल्लेकेले
6 मार्च: दूसरा टी20, पल्लेकेले
ज़िम्बाब्वे का बांग्लादेश दौरा
1 मार्च: पहला वनडे, सिलहट
3 मार्च: दूसरा वनडे, सिलहट
6 मार्च: तीसरा वनडे, सिलहट
9 मार्च: पहला टी20, मीरपुर
11 मार्च: दूसरा टी20,मीरपुर
ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा
4 मार्च: दूसरा वनडे, ब्लोमफोंटिन
7 मार्च: तीसरा वनडे, पोचेफ्सट्रूम
अफगानिस्तान vs आयरलैंड (ग्रेटर नोएडा में)
6 मार्च: पहला टी20
8 मार्च: दूसरा टी20
10 मार्च: तीसरा टी20
स्पेन vs जर्मनी (अल्मेरिया, स्पेन)
8 मार्च: दो टी20 अंतरराष्ट्रीय
न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा
13 मार्च: पहला टी20, सिडनी
15 मार्च: दूसरा टी20, सिडनी
20 मार्च: तीसरा टी20, होबार्ट
इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा
19-23 मार्च: पहला टेस्ट, गॉल
27-31 मार्च: दूसरा टेस्ट, कोलंबो
एशिया XI vs वर्ल्ड XI (मीरपुर)
21 मार्च:पहला टी20
22 मार्च: दूसरा टी20
ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा
24 मार्च: पहला टी20, डुनेडिन
27 मार्च: दूसरा टी20, ऑकलैंड
29 मार्च: तीसरा टी20, क्राइस्टचर्च
नीदरलैंड्स का नामीबिया दौरा (विंडहोक)
25 मार्च: पहला टी20
26 मार्च: दूसरा टी20
28 मार्च: तीसरा टी20
29 मार्च: पहला वनडे
31 मार्च: दूसरा वनडे
एसीसी ईस्टर्न रीजन टी20 (एशिया कप 2020 क्वालीफ़ायर, थाईलैंड)
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया: 21 फरवरी - 8 मार्च (10 टीमें, 23 मैच)