क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने की नए हेड कोच की नियुक्ति, जानें टेस्ट, वनडे और टी-20 में किस-किस को मिली जिम्मेदारी

Australia v South Africa - First Test: Day 1
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम - (इमेज क्रिकेट साउथ अफ्रीका)

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने पुरुष क्रिकेट टीम के लिए नए कोचों की नियुक्ति की है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टेस्ट और सीमित ओवर्स वाले फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच की नियुक्ति की है। शुकरी कोनराड (Shukri Conrad) को साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम का नया कोच बनाया गया है। वहीं, रॉब वाल्टर (Rob Walter) अब वनडे और टी-20 टीम के हेड कोच होंगे। आपको बता दें कि सीमित ओवर्स वाले फॉर्मेट में अभी तक मार्क बाउचर कोचिंग का जिम्मा संभाले हुए थे, लेकिन उन्होंने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद, यह जिम्मेदारी छोड़ने का ऐलान कर दिया था।

रॉब वाल्टर के बारे में बात करें तो 2009 और 2013 के बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच थे। उसके बाद वह न्यूजीलैंड चले गए और वहां सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के प्रमुख कोच बने। अब उन्होंने साउथ अफ्रीका के वनडे और टी-20 टीम की जिम्मेदारी उठाई है।

Shukri Conrad (red-ball) and Rob Walter (white-ball) have been revealed as the new #Proteas head coaches 👏We wish them all the best in their new roles 🇿🇦#BePartOfIt https://t.co/E2PVE6ER4s

उधर साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम की जिम्मेदारी अब शुकरी कोनराड को दी गई है। शुकरी की बात करें तो उन्हें कोचिंग का काफी लंबा अनुभव है। साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम का कोच बनने से पहले शुकरी युगांडा के हेड कोच थे। इसके अलावा वह साउथ अंडर-19 टीम के हेड कोच और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड भी रह चुके हैं।

अगले 4 साल तक निभाएंगे जिम्मेदारी

शुकरी ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2022 में टीम का नेतृत्व किया था। इसके अलावा उनके कोचिंग में साउथ अफ्रीका ने अक्टूबर ने प्रोविजनल टी20 कप भी जीता था। शुकरी अब अगले चार साल तक साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम को कोचिंग देंगे।

इनकी नियुक्ति पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ ने कहा कि हम अगले अगले 4 साल में बहुत सारे टेस्ट मैच खेलने वाले हैं, और हम इस दौरान टेस्ट मैच की वैल्यू पर जोर देंगे। अब देखना होगा कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट में हुए इस बदलाव के बाद उनके प्रदर्शन में कितना फर्क पड़ता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
1 comment