पाकिस्तान में पिछले कई सालों से क्रिकेट (Cricket) का स्तर काफी नीचे गिर गया है। अगर आप पाकिस्तानी टीम के हालिया परफॉर्मेंस को देखें तो ये बात साफ पता चलती है। इसकी बड़ी वजह है ग्राउंड लेवल पर काम ना होना। पाकिस्तान में क्रिकेट का हाल क्या है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां के एक स्टेडियम को खेत में तब्दील कर दिया गया है और ग्राउंड में कद्दू और मिर्च उगाये जा रहे हैं।
पाकिस्तान के न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया। रिपोर्ट में दिखाया गया कि कैसे पंजाब प्रोविंस में स्थित खानेवाल स्टेडियम में अब खेती होने लगी है और वहां पर सब्जियां उगाई जाने लगी हैं। आप भी देखिए ये वीडियो।
एआरवाई न्यूज के मुताबिक खानेवाल स्टेडियम में पंजाब प्रोविंस के डोमेस्टिक मुकाबले होने थे। इस स्टेडियम का निर्माण ग्रासरूट लेवल पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किया गया था और करोड़ों रूपए इसे बनाने में लगे थे। इस स्टेडियम में प्रैक्टिस एरिया और पवेलियन समेत कई सारी हाई-क्लास फैसिलिटी थीं।
हालांकि अब इसमें किसान खेती करने लगे हैं और कद्दू और मिर्च समेत कई तरह की सब्जियां उगा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये स्टेडियम खानेवाल डिस्ट्रिक एडिमिनस्ट्रेशन के अंतर्गत आता है।
शोएब अख्तर ने स्टेडियम की हालत को लेकर दी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इसको लेकर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि ये देखर मुझे काफी दुख हो रहा है।
आपको बता दें कि 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से बंद हो गया था। कोई भी टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहती थी। हालांकि हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों ने पाकिस्तान टूर पर जाने का ऐलान किया है और धीरे-धीरे पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हो रही है। इससे पहले साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और जिम्बाब्वे जैसी टीमें पाकिस्तान का दौरा कर चुकी हैं।