WPL की तारीफ में इंग्लैंड की कप्तान ने दी प्रतिक्रिया, क्रिकेट स्टैंडर्ड को बताया हाई 

हीदर नाइट आरसीबी में शामिल थीं
हीदर नाइट आरसीबी में शामिल थीं

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की कप्तान हीदर नाइट (Heather Knight) ने भारत में इसी साल शुरू हुई महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की जमकर तारीफ की है। वह किसी भी फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग के बजाय अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना ज्यादा पसंद करती हैं, लेकिन महिला प्रीमियर लीग में उनका अनुभव कुछ अलग रहा।

100% क्रिकेट पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में बातचीच करते हुए 32 वर्षीय इंग्लैंड की कप्तान ने कहा कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को हमेशा प्राथमिकता देती हैं और किसी भी पैसों वाली महिला फ्रेंचाइजी टी20 लीग में खेलने ज्यादा उत्साहित अपने देश के लिए खेलने में रहती हैं। इसके बाद नाइट ने कहा कि भारत में उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग में खेलने का अनुभव काफी अलग था। उस टूर्नामेंट में काफी हाई स्टैंडर्ड वाला क्रिकेट खेला गया था।

आईसीसी के हवाले से हीदर नाइट ने कहा,

यह गेम काफी तेजी से बदल रहा है। मेरे जैसे पुराने खिलाड़ियों के लिए भी एडजस्ट करना काफी मुश्किल हो रहा है, जबकि हम काफी टाइम से क्रिकेट खेल रहे हैं। जितना क्रिकेट वहां खेला जा रहा है, उससे वर्कलोड को मैनेज करना, थोड़े टाइम का ब्रेक भी लेना और फिर अपने शरीर को मैनेज करना और फ्रेश बनाए रखना काफी मुश्किल है, क्योंकि आप सबकुछ खेलना भी चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा,

मुझे ऐसा लगता है कि पुरुष क्रिकेट की तरह खिलाड़ी खुद चुनना शुरू कर देंगे कि वह कब खेलना चाहते हैं और अपने शरीर को फ्रेश रखते हुए कैलेंडर को कैसे मैनेज करना है। अब ऐसा ही होने वाला है। आने वाले कुछ सालों में दुनियाभर की बाकी पुरुष फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट का भी महिला संस्करण आने वाला है। ऐसे में महिला खिलाड़ियों का कैलेंडर काफी व्यस्त होने वाला है।

आपको बता दें कि हीदर नाइट को महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया था, जिसकी कप्तानी स्मृति मंधाना कर रहीं थी। हालाँकि, उनकी टीम लीग चरण से ही बाहर हो गई थी।

Quick Links