West Indies Announced Players Central Contract List : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अगले एक साल के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों को मल्टी ईयर का भी कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। पहली बार कुल मिलाकर 9 प्लेयर्स को 2 साल के लिए मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इसमें पुरुष टीम के 6 और महिला टीम की 3 खिलाड़ी शामिल हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज और प्लेयर्स एसोसिएशन के बीच एक एमओयू साइन किया गया था और इसके बाद यह फैसला लिया गया है।
वेस्टीइंडीज के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मेंस टीम के 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें से 6 प्लेयर्स को मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इनका प्रदर्शन 2023-2024 के दौरान अच्छा रहा था और इसी वजह से इन्हें मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जबकि वुमेंस कैटेगरी में कुल मिलाकर 15 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, जिसमें से 3 प्लेयर्स को मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जिन तीन खिलाड़ियों का ओवरऑल प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है, उन्हें दो साल का मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।
वेस्टइंडीज की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल पुरुष खिलाड़ी
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जोशुआ डा सिल्वा, कावेम हॉज, अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड।
मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी
शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी और जायडन सील्स।
वेस्टइंडीज की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल महिला खिलाड़ी
आलिया एलेन, शामलिया कॉनेल, डियांड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, शिनेल हेनरी, जायडा जेम्स, कायना जोसेफ, अस्मिनी मुनीसर, चेडियान नेशन, करिश्मा रामहरक और रशादा विलियम्स।
मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली खिलाड़ी
हेली मैथ्यूज (कप्तान), शीमेन कैंपबेल और स्टैफनी टेलर।
आपको बता दें कि बेहतरीन परफॉर्मेंस के आधार पर कई सारे खिलाड़ियों का चयन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुआ है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें शामिल नहीं किया गया है। सलामी बल्लेबाज काइले मेयर्स और सीपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन को नहीं शामिल किया गया है। इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी खेला था, उनको भी शामिल नहीं किया गया है। शिमरोन हेटमायर को भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर रखा गया है।