इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप से दक्षिण अफ्रीका के लिये एक बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन विश्व कप से बाहर हो गये हैं। वह कंधे की चोट से परेशान थे। उनकी जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्युरेन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है।आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार,"डेल स्टेन कंधे की चोट से उबरने में असफल रहे हैं और निकट भविष्य को देखते हुए विश्व कप से बाहर हो गए हैं।"BREAKING: Dale Steyn is out of #CWC19 after suffering a second shoulder injury which has not responded to treatment. Left-arm fast bowler @Beuran_H13 joins the squad ahead of tomorrow's crucial clash against India in Southampton.More 👉 https://t.co/5nkzT2mgHq pic.twitter.com/W3eaiEJpvu— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 4, 2019दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप की शुरुआत खराब रही है। फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली प्रोटियाज टीम ने अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ उद्धघाटन मैच में की थी,जहां उन्हें बड़े अंतर से हार मिली थी। अपने अगले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इन दोंनो ही शुरुआती मैचों में डेल स्टेन फिटनेस के कारण नहीं खेल पाये थे। हालांकि स्टेन अभ्यास मैचों में टीम का हिस्सा थे।डेल स्टेन की चोट से दक्षिण अफ्रीका की समस्याओं में इजाफा हुआ है। इससे पहले उनके साथी खिलाड़ी और टीम के मुख्य गेंदबाज लुंगी एनगीडी भी चोटिल होकर 10 दिनों के लिए टीम से बाहर हैं। इनके अलावा हाशिम अमला भी उद्धघाटन मैच में चोटिल हो गए थे और बांग्लादेश के खिलाफ अगला मुकाबला नहीं खेल पाये थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए एक राहत की खबर भी आई है। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला अब फिट हैं।गौरतलब है कि 5 जून को दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला भारतीय टीम से होना है। अपने शुरुआती दो मैच हार चुकी दक्षिण अफ्रीका के सामने भारतीय टीम की कठिन चुनौती रहने वाली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्य गेंदबाजों की अनुपस्थिति में प्रोटियाज टीम कैसा खेल दिखाती है।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।