Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन अभ्यास के दौरान हुए चोटिल 

Ankit
Eसमके

आईसीसी विश्व कप 2019 का आगाज 30 मई से होना है। विश्व से ठीक पहले इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन अभ्यास सत्र में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद वह जांच के लिए अस्पताल गये है। मॉर्गन के बायें हाथ की उंगली में चोट लगी है जिसका अब एक्स रे होना है।

बायें हाथ के बल्लेबाज इयोन मॉर्गन हेम्पशायर के मैदान में शुक्रवार की सुबह अभ्यास कर रहे थे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस संदर्भ में कहा है कि सुबह अभ्यास के दौरान इयोन मॉर्गन की बायें हाथ की उंगली में चोट लगी है जिसके बाद वह एहतियात के तौर पर जाँच के लिए अस्पताल गए हैं। मॉर्गन की चोट गम्भीर न हो सभी खेल प्रशंसक इस बात की आशा कर रहे हैं।

इंग्लैंड को विश्व कप से पहले दो वार्म अप मैच खेलने हैं। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला जबकि सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा वार्म अप मैच खेला जाना है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन की चोट गम्भीर पाई जाती है तो वह निश्चित ही पहला वार्मअप मैच नहीं खेल पायेंगे। उनकी अनुपस्थिति में जेम्स विंस को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

गौरतलब है कि आगामी 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में विश्व कप की शुरुआत होनी है,जिसमें इंग्लिश टीम उद्धघाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। इंग्लैंड अब तक विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई है। निश्चित ही इयोन मॉर्गन की अगुवाई में टीम इतिहास बदलना चाहेगी। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने 4-0 से सीरीज जीतकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। इसके अलावा इंग्लिश टीम वर्तमान में आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है। मेजबान टीम को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now