वर्ल्ड कप 2019: मैं पुराने आत्मविश्वास के साथ इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हूं- पीटर हैंड्सकॉम्ब

पीटर हैंड्सकॉम्ब
पीटर हैंड्सकॉम्ब

विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच से पहले उस्मान ख्वाजा के रूप में बड़ा झटका लगा है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब खेलते हुए नजर आएंगे। हैंड्स्कॉम्ब को पिछले सप्ताह चोटिल हुए बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। विश्व कप के लिए चुनी गई शुरुआती टीम में हैंड्सकॉम्ब को नहीं चुना गया था। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच में वापसी कर रहे अपने प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि मैंने बीते दिनों अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उसे सेमीफाइनल मैच में जारी रख सकता हूं। हालांकि, मैं अन्य मुकाबलों की तरह ही सेमीफाइनल को भी ले रहा हूं, ताकि बड़े मैच का दबाव मुझ पर हावी न हो।

हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि मैंने अपने साथियों के साथ पिछले काफी वक्त में बहुत सारे विश्व कप सेमीफाइनल व फाइनल खेले हैं। इस वजह से मुझे बड़े मैचों का दबाव झेलना आता है। हालांकि, अब मैं विश्वकप के सबसे अहम मुकाबले के लिए टीम में वापसी कर रहा हूं। मुझे पता है कि टीम को मुझसे क्या चाहिए। मैं टीम की जरूरत के हिसाब से उसी तरह के खेल का प्रदर्शन करूंगा। मैं टीम को जीत दिलाने की मानसिकता के साथ कई साल से खेल रहा हूं। उम्मीद है कि मैं सेमीफाइनल में अपने देश की टीम को जीत दिलाने की दिशा में सकारात्मक खेल का प्रदर्शन करूंगा।

हैंड्सकॉम्ब की ताबड़तोड़ पारी भारत के खिलाफ सीरीज़ के चौथे एकदिवसीय मैच में आई थी। उन्होंने रिकॉर्ड 359 रनों का पीछा करते हुए 117 रन बनाए थे। इसके अलावा, वह कई अन्य उपयोगी पारियां भी खेल चुके हैं। इसमें इंग्लैंड के खिलाफ भी कुछ मैच शामिल हैं, जिसमें उनके प्रदर्शन ने उन्हें सक्षम खिलाड़ी साबित करने का भरोसा दिलाया था।

उन्होंने कहा कि हर बार जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप उस आत्मविश्वास को हासिल करते हैं, जिसको आप पाना चाहते हैं। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज ने मुझे खुद पर विश्वास करने में मदद की। अब मैं अपने कौशल को वापस ला सकता हूं। जानता हूं कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर जरूरत पड़ी तो मैं रन बनाना जारी रख सकता हूं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now