क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरूआत 30 मई से होगी और सभी टीमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने खुलासा किया कि किस विपक्षी खिलाड़ी को वे अपनी टीम में लेना चाहेंगे। कोहली ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी को वो अपनी टीम में लेना चाहेंगे।दरअसल वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सभी 10 टीमों के कप्तानों से एक कार्यक्रम के दौरान कुछ सवाल पूछे जा रहे थे। इसी दौरान उनसे पूछा गया कि वे विपक्षी टीम के किस एक खिलाड़ी को अपनी टीम में लेना पसंद करेंगे। जहां कुछ कप्तानों ने इस सवाल को टाल दिया तो वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बड़ी ही ईमानदारी से इसका जवाब दिया।विराट कोहली ने कहा कि एबी डीविलियर्स संन्यास ले चुके हैं। अगर वे खेल रहे होते तो निश्चित तौर पर मैं उनको ही चुनता। जो खिलाड़ी इस वक्त खेल रहे हैं अगर उनमें से किसी एक को चुनना हो तो मैं फाफ डू प्लेसी को चुनुंगा। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ मैं बल्लेबाजी करना चाहुंगा।Q: Which player from another team would you pick in your side? @imVkohli: Faf du Plessis! The 🇮🇳 captain explains why 👇 pic.twitter.com/MrGneDTccB— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 24, 2019वहीं जब फाफ डू प्लेसी से ये सवाल किया गया तो उन्होंने 3 खिलाड़ियों को चुना। गेंदबाजी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस का नाम लिया तो बल्लेबाजी में विराट कोहली को उन्होंने चुना। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में पिचें काफी अच्छी हैं। यहां पर काफी रन बनने वाले हैं, इसलिए मेरा मानना है कि कुछ मैचों के बाद गेंदबाजी ही आपको मैच जिता सकती है। जसप्रीत बुमराह सभी प्रारूपों में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का भी प्रदर्शन शानदार रहा है।डू प्लेसी ने कहा कि मैं इन जैसे गेंदबाजों को जरुर अपनी टीम में चाहुंगा और बल्लेबाजी में निश्चित तौर पर विराट कोहली को। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी विराट कोहली का नाम लिया।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।