World Cup 2023: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली है। भारत ने अभी तक दो बार (1983 और 2011) वर्ल्ड कप जीता है और 2019 वर्ल्ड कप में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम की कोशिश वर्ल्ड कप जीत का सूखा खत्म करने पर होगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ मैच के साथ करने वाली है। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण नज़र आ रहा है।World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड इस प्रकार है:रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव। View this post on Instagram Instagram PostCWC 2023 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूलपहला मैच - 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नईदूसरा मैच - 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्लीतीसरा मैच - 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबादचौथा मैच - 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे5वां मैच - 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशालाछठा मैच - 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊसातवां मैच - 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबईआठवां मैच - 5 नवंबर vs दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता9वां मैच - 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बैंगलोरCWC 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XIरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।वर्ल्ड कप में भारतीय टीम द्वारा किया गया प्रदर्शन इस प्रकार:1975 वर्ल्ड कप - ग्रुप स्टेज से बाहर1979 वर्ल्ड कप - ग्रुप स्टेज से बाहर1983 वर्ल्ड कप - चैंपियन1987 वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल में हारकर बाहर1992 वर्ल्ड कप - लीग स्टेज से बाहर1996 वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल में हार1999 वर्ल्ड कप - सुपर सिक्स से बाहर2003 वर्ल्ड कप - रनरअप 2007 वर्ल्ड कप - लीग स्टेज से बाहर2011 वर्ल्ड कप - विजेता2015 वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल में हार 2019 वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल में हार