होली के मौके पर क्रिकेटर्स ने जमकर उड़ाया गुलाल, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह समेत कई प्लेयर्स के वीडियो और तस्वीरें आई सामने 

सचिन तेंदुलकर ने होली पर युवी को दिया मजेदार सरप्राइज (Pc: X@mufaddal_vohra)
सचिन तेंदुलकर ने होली पर युवी को दिया मजेदार सरप्राइज (Pc: X@mufaddal_vohra)

Cricketers Holi Celebration: आज देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। सभी लोग इस रंगों के त्योहार को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। इस बीच क्रिकेटर्स ने अपने तरीके से रंगों का त्योहार बनाया। इसमें सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, ऋषभ पंत, नितीश राणा और निकोलस पूरन जैसे कई प्लेयर्स के नाम शामिल रहे। इनके मस्ती भरे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं।

Ad

सचिन तेंदुलकर ने अपनी गैंग के साथ युवराज सिंह पर बोला हमला

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर होली के अवसर पर मस्ती के मूड में नजर आए। इस दौरान उन्होंने युवराज सिंह को एक ऐसा सरप्राइज दिया, जिसकी उम्मीद उन्होंने सपने में भी नहीं की होगी। दरअसल, सचिन तेंदुलकर इंडियन मास्टर्स की टीम के अपने कुछ साथ खिलाड़ियों के साथ मिलकर युवराज को रंगने के लिए उनके कमरे के बाहर पहुंच जाते हैं।

युवराज अपने कमरे में सो रहे होते हैं और सचिन हाउसकीपिंग का बोलकर दरवाजा खुलवाते हैं। जैसे ही युवी दरवाजा खोलते हैं, सभी पिचकारी के जरिए उनके ऊपर हमला बोल देते हैं। इसके बाद सब मिलकर उन्हें रंगने लगाते हैं।

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप में भी होली का जबरदस्त सेलिब्रेशन मनाया गया। कोच चंद्रकांत पंडित अजिंक्य रहाणे और रिंकू के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी रंगो के इस त्योहार पर धमाल मचाते नजर आए।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के कैंप में भी मनाई गई होली

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के कैंप में भी खिलाड़ियों ने काफी उधम मचाया। यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को हेड कोच राहुल द्रविड़ को गुलाल लगाते हुए देखा गया। द्रविड़ भले ही चोटिल हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खिलाड़ियों के साथ इस सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया।

Ad
Ad

इसके अलावा गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के कैंप में भी खिलाड़ियों ने काफी एन्जॉय किया। सभी खिलाड़ी मेगा इवेंट के आगाज से पहले इस त्योहार के जरिए रिलेक्स करते नजर आए।

Ad

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications