हार्दिक पांड्या जैसा क्रिकेटर कई सालों में एक बार आता है, भारतीय ऑलराउंडर की वेस्टइंडीज के दिग्गज ने की तारीफ

Nitesh
India v Australia - T20 International Series: Game 1
India v Australia - T20 International Series: Game 1

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके जैसा प्लेयर कई सालों में एक ही बार आता है। पोलार्ड ने पांड्या की काफी तारीफ की।

हार्दिक पांड्या वनडे और टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ समय से निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ वह गेंदबाजी में भी प्रभाव छोड़ने में सफल हुए हैं। वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे और अब टी20 वर्ल्ड कप में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने हार्दिक को अपने टॉप-5 खिलाड़ियों में जगह दी है।

हार्दिक पांड्या ने काफी कड़ी मेहनत की है - किरोन पोलार्ड

किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में कई सालों तक एकसाथ खेले हैं। इसी वजह से पोलार्ड को पांड्या के बारे में काफी कुछ पता है। उन्होंने जर्नलिस्ट विमल कुमार से उनके यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ समय में काफी बुरा वक्त देखा था, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और वो कमाल कर रहे हैं। मैं उन्हें पिछले कुछ साल से जानता हूं और समझता हूं कि वो किस तरह से सोचते हैं साथ ही आपरेट करते हैं। गुजरात टाइटंस के लिए और इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने जो किया है मैं उससे हैरान नहीं हूं।'

किरोन पोलार्ड ने आगे कहा 'मैं चाहता हूं कि हार्दिक पांड्या अच्छा प्रदर्शन करें। उन्हें खेलते हुए देखकर काफी अच्छा लगता है। वहीं खराब प्रदर्शन करने पर उनकी आलोचना भी काफी होती है। हार्दिक पांड्या एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो सालों में कई सालों में एक बार आते हैं।'

Quick Links

Edited by Nitesh