क्रिकेटरों ने रॉजर फेडरर की विंबलडन में खिताबी जीत के बाद दी प्रतिक्रियाएं

रॉजर फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन चिलिच को विंबलडन के फाइनल में 6-3, 6-1, 6-4 से हराकर आठवीं बार खिताब अपने नाम किया। साथ ही उन्होंने 19वीं बार ग्रैंड स्लैम जीता है। इससे पहले फेडरर ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन का भी खिताब अपने नाम किया था। मैच के बाद फेडरर ने ये भी कहा कि अगर मैं इसी तरह वापसी करते रहा तो फिर से 6 महीने का ब्रेक ले लूँगा। फेडरर की जीत के बाद क्रिकेट जगत ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है:

(क्या शानदार खिलाड़ी, एक चैंपियन का चैंपियन के जैसे प्रदर्शन, मेरे ऑल टाइम फेवरेट टेनिस खिलाड़ी)

(सभी की नज़रें फेडरर के ऊपर थी और उन्होंने निराश नहीं किया, विंबलडन में एक और जीत के लिए बधाई)

(ये मैंने फेडरर के लिए 2013 में लिखा था, लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी था)

(शानदार रॉजर फेडरर, हमारे युग के सबसे बेहतरीन एथलीट, तारीफ के लिए शब्द नहीं है, उन्हें खेलते देखना अद्भुत है)