क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मुझे प्रेरित किया : विराट कोहली

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से काफी प्रेरित हैं और वह स्ट्राइकर की कार्य नीति का अनुसरण (रोनाल्डो जैसा वर्कआउट) करते हैं। विराट ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बातचीत में कहा, 'मैंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से काफी प्रेरणा ली है। जिस तरह से वह कई वर्षों से शीर्ष पर काबिज हैं, ऐसा बिना कड़ी मेहनत के हासिल करना मुश्किल है। मैंने सुना है कि वह विश्व के सबसे कड़ी मेहनत करने वाले फुटबॉलर हैं और इसलिए वह इस मुकाम पर हैं। लियोनेल मेसी महान है, लेकिन रोनाल्डो ने अपनी कड़ी मेहनत से हमेशा उन्हें टक्कर दी है।' रोनाल्डो के समान कोहली भी फिटनेस के दीवाने हैं और कई घंटे जिम में बिताते हैं। विराट का मानना है कि फिट और एथलेटिक शरीर से उन्हें क्रिकेट के मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। भारतीय पोस्टर बॉय लंबे समय से रियाल मेड्रिड फॉरवर्ड के फैन हैं और इसका प्रमाण 2014 में ट्विटर पर हुई लंबी बातचीत से मिला था। बहरहाल कोहली ने कहा, 'मेसी जन्म से ही महान हैं जबकि रोनाल्डो ने कड़ी मेहनत और फिटनेस के प्रति समर्पण की वजह से यह मुकाम हासिल किया। इसी वजह से मुझे रोनाल्डो से प्रेरणा मिलती है और मेरी कोशिश उनके जैसा वर्कआउट करने की होती है।' कोहली और रोनाल्डो दोनों अपने खेलों में शीर्ष फॉर्म पर हैं। रोनाल्डो ने हाल ही में बैलन डी ओर तथा यूरो कप का ख़िताब जीता था। वहीं कोहली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित तीनों प्रारूपों के कप्तान बने। विराट कोहली मौजूदा समय में विश्व के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शुमार हैं और वह शानदार फॉर्म में हैं। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को घरेलू जमीन पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से पटखनी दी, जिसमें कप्तान कोहली ने करीब 110 की औसत से 655 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ बन चुके कोहली का टेस्ट औसत 51 के करीब पहुंच चुका है और उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग (दूसरी) हासिल की।