फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World CUP) 2022 की शुरुआत आज से कतर में हो रही है। 22वां फीफा वर्ल्ड कप 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेंगी और कुल 64 मुकाबले खेले जाने हैं। फुटबॉल के मेगा इवेंट में पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच अल बायत स्टेडियम में खेला जायेगा। इस इवेंट की शुरुआत से पहले फुटबॉल की दुनिया के दो दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और अर्जेंटीना के कप्तान लायोनल मेसी (Lionel Messi) की एक तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर साझा की है। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।दरअसल, रोनाल्डो ने जो पोस्ट शेयर की है वो एक पेड प्रमोशन है। ये कपड़े बनाने वाली फेमस कंपनी लुईस वुईटन का विज्ञापन हैं जिसमें कंपनी ने फुटबॉल की दुनिया के दो दिग्गजों को एक साथ लाने का काम किया हैं। इस फोटो में मेसी और रोनाल्डो शतरंज खेल रहे हैं और दोनों ने शानदार कपड़े पहन रखे हैं। वे बड़ी गंभीरता से गेम पर ध्यान दे रहे हैं।रोनाल्डो ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,जीत केवल मन की अवस्था है। View this post on Instagram Instagram Postटीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज ने रोनाल्डो की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, क्या तस्वीर है। रोनाल्डो को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं किंग कोहलीविराट कोहली फुटबॉल के बहुत बड़े शौकीन हैं और पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वह बहुत बड़े फैन भी हैं। कई क्रिकेटर कोहली को क्रिकेट की दुनिया का रोनाल्डो कहते हैं। कुछ साल पहले जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए फ्लोरिडा पहुंची थी तब कोहली ने इंटरव्यू के दौरान रोनाल्डो को अपना प्रेरणा स्त्रोत बताया था। फीफा डॉट काम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मेरे लिए क्रिस्टियानो सबसे ऊपर हैं। उनकी प्रतिबद्धता और अनुशासन लाजवाब है। आप हर मैच में देख सकते हैं। मैं हर उस क्लब का समर्थन करता हूं , जिनके लिए वह खेलते हैं। वह मुझे प्रेरित करते हैं।