भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम में बदलाव

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बदलाव की घोषणा की है
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बदलाव की घोषणा की है

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने भारत (India) के दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए अपडेटेड कार्यक्रम की पुष्टि की है, जो इस महीने के अंत में होगा। दौरे की शुरुआत सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगी। बीसीसीआई ने हाल ही में दौरे में बदलाव किया था। अब वहां टी20 सीरीज नहीं खेली जाएगी।

नई व्यवस्था के तहत भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगी। चार टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी थी लेकिन यह अब नहीं खेली जाएगी। इसे किसी अन्य समय में खेला जाएगा। नए कार्यक्रम के अनुसार दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसम्बर को सेंचुरियन में खेला जाना है। दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से वांडरर्स जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इसके बाद अंतिम टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में 11 जनवरी से शुरू होगा।

एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी से पार्ल में खेला जाएगा। दूसरा मैच भी इसी वेन्यू पर 21 जनवरी से खेला जाएगा। वहीं अंतिम मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की आधिकारिक रिलीज में कहा गया है कि टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र का हिस्सा बनेगी, जबकि एकदिवसीय सीरीज आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग, 2023 आईसीसी पुरुष विश्व कप के लिए योग्यता टूर्नामेंट के तहत खेली जाएगी।

भारतीय टीम ने मुंबई में न्यूजीलैंड की टीम को दूसरे एकदिवसीय मैच में 372 रनों के बड़े अंतर से हराया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस अवसर पर दक्षिण अफ्रीका को लेकर कहा कि दक्षिण अफ्रीका एक अच्छी चुनौती है। पिछली बार हमने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में बिल्ट अप किया था। ऑस्ट्रेलिया अनुभव का संग्रह था। कोहली ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका एक कठिन चुनौती और एक टीम के रूप में हम जीत हासिल करना चाहते हैं। उम्मीद है कि हम दक्षिण अफ्रीका में उस तरह से खेल सकते हैं जिस तरह से हम जानते हैं कि हम खेल सकते हैं और सीरीज जीत सकते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now