श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की हुई घोषणा, 16 वर्षीय खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (Photo Courtesy: AFP)
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (Photo Courtesy: AFP)

27 मार्च से श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली तीन मैचों की T20I सीरीज (SA-W vs SL-W) के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 15 सदस्यीय महिला टीम का स्क्वाड घोषित कर दिया है। स्क्वाड में पिछले साल खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रभावित करने वाली 16 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कराबो मेसो को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में मौका मिला है।

कराबो मेसो ने दक्षिण अफ्रीका में ही खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में पांच मैचों में विकेट के पीछे आठ शिकार किये थे, जो कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा थे। अपनी शानदार विकेट-कीपिंग के लिए, उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भी जगह मिली थी। इसके बाद में उन्हें घाना में 13वें अफ्रीकी खेलों में पहली बार महिला टी20 प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका टीम में चुना गया, जिसमें प्रोटियाज ने रजत पदक जीता।

कराबो मेसो को शामिल करने के अलावा अलावा दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में T20I सीरीज के लिए चुने गए अपने स्क्वाड दो और बदलाव किये हैं। स्क्वाड में ऑलराउंडर एनेरी डर्कसेन और तेज गेंदबाज तुमी सेखुखुने की भी वापसी हुई है। ये तीनों ही खिलाड़ी अयांदा हलुबी, माइक डी रीडर और डेलमी टकर की जगह आई हैं।

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के हेड कोच हिल्टन मोरेंग ने कहा,

हमारे पास अभी भी यह सुनिश्चित करने के लिए टीम का कोर है कि हम T20I के संबंध में जो काम कर रहे हैं, उसे जारी रख सकें। बिल्ड-अप अच्छी तरह से आ रहा है और अब यह हमारे लिए है कि हम उन एक या दो स्थानों के लिए अवसर दें जिन्हें हम देखना चाहते हैं। कुछ युवा खिलाड़ी आ रहे हैं और एक डेब्यूटांट कराबो मेसो जो हाई-परफॉर्मेंस ग्रुप और अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा रही हैं। वह काफी क्षमतावान खिलाड़ी हैं और हम देखना चाहते हैं कि मौका मिलने पर कैसा प्रदर्शन करती हैं।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका टीम तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगी, जिसके बाद वनडे मैच होंगे, जो आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-2025 चक्र का हिस्सा होंगे। वनडे चरण के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम

लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), एनेके बॉश, तजमीन ब्रिट्स, नदीन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्ता, मरिज़ाने कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुने लूस, एलिज़-मारी मार्क्स, कराबो मेसो, एन एमलाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायन।

Quick Links

App download animated image Get the free App now