चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 100 प्रतिशत शिखर धवन को खरीदना चाहेगी, पूर्व क्रिकेटर का बयान

Nitesh
शिखर धवन एक जबरदस्त सलामी बल्लेबाज हैं
शिखर धवन एक जबरदस्त सलामी बल्लेबाज हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल ऑक्शन से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम निश्चित तौर पर धवन को खरीदना चाहेगी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक सीएसके को बाएं हाथ के बल्लेबाज काफी पसंद हैं और इसी वजह से वो धवन को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे।

शिखर धवन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे और पिछले सीजन में उनके लिए जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था। धवन ने 39.13 की औसत से 587 रन बनाए थे। हालांकि इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया और अब एक बार फिर वो ऑक्शन का हिस्सा होंगे।

शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी काफी शानदार होगी - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स का लेफ्ट हैंडर्स की तरफ झुकाव ज्यादा है। यही वजह है कि ओपनर के तौर पर सीएसके धवन के लिए बोली लगा सकती है।

उन्होंने कहा "सीएसके को बाएं हाथ के बल्लेबाज काफी पसंद हैं। अगर उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ के साथ फाफ डू प्लेसी नहीं मिलते हैं तो फिर वो शिखर धवन का चयन करेंगे। अगर दो या तीन करोड़ में धवन मिल गए तो फिर निश्चित तौर पर सीएसके उन्हें खरीदेगी। ऋतुराज के साथ मिलकर धवन एक बेहतरीन लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाएंगे।"

आकाश चोपड़ा ने इससे पहले ये भी कहा था कि सीएसके की टीम नीलामी के दौरान कई बेहतरीन ऑलराउंडर्स के लिए बोली लगा सकती है। उन्होंने इसके लिए कई खिलाड़ियों के नामों का सुझाव दिया है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि एम एस धोनी उन खिलाड़ियों को ज्यादा महत्व देते हैं जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर सकें।

Quick Links

Edited by Nitesh