Moeen Ali all-round performance CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 23वें मैच में गुयाना अमेजन वारियर्स ने एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम को 27 रन से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मैच में पहले खेलते हुए गुयाना अमेजन वारियर्स की टीम ने 20 ओवर में 135/7 का स्कोर बनाया, जवाब में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम 18.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 108 का ही स्कोर बना पाई। गुयाना अमेजन वारियर्स के मोईन अली (33 गेंद पर 42 और 3/9) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना अमेजन वारियर्स की शुरुआत खराब रही और ओपनर रेमन रेफेर 17 गेंद पर 5 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए। गुडाकेश मोती भी 12 गेंद पर 8 रन बनाकर चलते बने। आजम खान ने 24 गेंद पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 29 रन की पारी खेली। कप्तान शाई होप ने 15 और शिमरोन हेटमायर ने 13 रन का योगदान दिया। एक छोर से बल्लेबाज आउट हो रहे थे लेकिन मोईन अली ने अच्छी पारी खेली और 33 गेंद पर तीन चौके व तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया। एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की जोड़ी ने दो-दो विकेट लिए।
एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
लक्ष्य का पीछा करते हुए एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। जस्टिन ग्रीव्स 5 और ब्रेंडन किंग 3 रन बनाकर आउट हुए। हसन खान भी 12 गेंद पर 10 रन बनाकर चलते बने। कोफी जेम्स ने 23 गेंद का सामना करते हुए 27 रन की पारी खेली। इमाद वसीम भी बल्ले से कमाल नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए। आगे भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और आखिर में पूरी टीम 19वें ओवर में ऑलआउट हो गई। कप्तान क्रिस ग्रीन ने 17 और जोशुआ जेम्स ने 15 रन का योगदान दिया। गुयाना अमेजन वारियर्स की तरफ से मोईन अली और ड्वेन प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। वहीं कप्तान इमरान ताहिर ने भी दो विकेट हासिल किए।